चमका सितारा देखो
चमका सितारा देखो
चमका सितारा आधी रात को
दूतों ने गीत गाया, चरवाहों को सुनाया
राजा आया है आधी रात को || 2 ||
1. उस रात को चरवाहे जब भेड़ों की रखवाली कर रहे
उस रात को चरवाहे जब भेड़ों की रखवाली कर रहे
उजियाले से वो डर गए, उजियाले से वो डर गए
घबराके बातें भी सुन रहे, घबराके बातें भी सुन रहे
चमका सितारा देखो
चमका सितारा देखो
चमका सितारा आधी रात को
दूतों ने गीत गाया, चरवाहों को सुनाया
राजा आया है आधी रात को
2. यूं बोला दूत, तुम मत डरो, खुशियों का पैगाम लाया हूं
यूं बोला दूत, तुम मत डरो, खुशियों का पैगाम लाया हूं
पैदा हुआ है जग का राजा, पैदा हुआ है जग का राजा
ये संदेशा लेके आया हूं, ये संदेशा लेके आया हूं
चमका सितारा देखो
चमका सितारा देखो
चमका सितारा आधी रात को
दूतों ने गीत गाया, चरवाहों को सुनाया
राजा आया है आधी रात को || 2 ||

