Wednesday, November 19, 2025

चमका सितारा देखो | Chamka Sitara Dekho | Hindi Christmas Song Lyrics

November 19, 2025 0

 



चमका सितारा देखो

चमका सितारा देखो

चमका सितारा आधी रात को

दूतों ने गीत गाया, चरवाहों को सुनाया

राजा आया है आधी रात को    || 2 ||


1. उस रात को चरवाहे जब भेड़ों की रखवाली कर रहे

    उस रात को चरवाहे जब भेड़ों की रखवाली कर रहे

    उजियाले से वो डर गए, उजियाले से वो डर गए

    घबराके बातें भी सुन रहे, घबराके बातें भी सुन रहे


चमका सितारा देखो

चमका सितारा देखो

चमका सितारा आधी रात को

दूतों ने गीत गाया, चरवाहों को सुनाया

राजा आया है आधी रात को


2. यूं बोला दूत, तुम मत डरो, खुशियों का पैगाम लाया हूं

    यूं बोला दूत, तुम मत डरो, खुशियों का पैगाम लाया हूं

    पैदा हुआ है जग का राजा, पैदा हुआ है जग का राजा

    ये संदेशा लेके आया हूं, ये संदेशा लेके आया हूं


चमका सितारा देखो

चमका सितारा देखो

चमका सितारा आधी रात को

दूतों ने गीत गाया, चरवाहों को सुनाया

राजा आया है आधी रात को    || 2 ||






Saturday, November 1, 2025

Yeshu Aanewala Hai | येशू आनेवाला है | Hindi Christian Song Lyrics

November 01, 2025 0





आनेवाला है येशू आनेवाला है    || 2 ||

मुझको बचाने वाला

तुझको बचाने वाला    || 2 ||

सबको बचाने वाला

अब आनेवाला है


आनेवाला है येशू आनेवाला है    || 2 ||


1. वो है मेरा मुक्तिदाता

    वो है मेरा शांतिदाता

    जीवन को अपने जो दिया

    पापों से हमको बचाया    || 2 ||

    वो ही मेरा उध्दार है

    वो ही मेरा आधार    || 2 ||

सबको बचाने वाला

अब आनेवाला है


आनेवाला है येशू आनेवाला है    || 2 ||


2. राजाओं का है वो राजा

    हम लोगों का है मसिहा

    फिर से वो आता है देखो

    ले जायेगा अपने पास    || 2 ||

    वो ही मेरा यार है

    वो ही मेरा पालनहार    || 2 ||

सबको ले जानेवाला

अब आनेवाला


आनेवाला है येशू आनेवाला है    || 4 ||